किसी भी प्रकार की CYBER CRIME या CYBER FRAUD की COMPLAINTONLINE कैसे करें ?

CYBER CRIME

अगर आपके साथ जब भी कोई CYBER FRAUD होता है तो आपको पुलिस स्टेशन के बहुत से चक्कर काटने पड़ते हैं पर अब नहीं। GOVERNMENT ने एक ऐसी WEBSITE को जारी किया है जिससे आपके साथ हुए FRAUD को ONLINE COMPLAINT सकते हैं।

विधि

  1. सबसे पहले आपको https://www.cybercrime.gov.in पर जाना है।

  2. FILE A COMPLAINT पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद TERMS AND CONDITIONS आयेंगी। आपको ACCEPT पर क्लिक करना है।
  4. अगर आप महिला यह बच्चे के लिए COMPLAINT करना चाहते हैं और अपनी पहचान छुपाना चाहते हैं तो आप REPORT ANONYMOUSLY पर क्लिक करेंगे। अगर आप अपनी पहचान नहीं छुपाना चाहते तो आप REPORT AND TRACK पर क्लिक करेंगे।
 उसके बाद आपको जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी वह आपको देनी होगी और आप इस विधि से घर बैठे ONLINE COMPLAINT CYBER FRAUD के खिलाफ कर सकते हैं।

COMPLAINT NUMBER IN EMERGENCY

अगर आप EMERGENCY में हो तो आप इन NUMBERS के माध्यम से मदद मांग सकते हैं।


Comments