समान नोटिफिकेशन साउंड होने से होने वाली परेशानी
आप जब भी PUBLIC PLACE पर होते हैं तो दूसरे के NOTIFICATION SOUND सुनकर अपने PHONE को निकालते हैं कहीं कोई NOTIFICATION तो नहीं आया। लेकिन फिर बाद में पता चलता है कि यह NOTIFICATION मेरे PHONE में नहीं बल्कि दूसरे की PHONE की थी। आज आप इस PROBLEM से छुटकारा पा सकेंगे। आज आप खुद का अलग एक NOTIFICATION SOUND सेट कर सकेंगे।
विधि
- सबसे पहले अपने मनपसंद NOTIFICATION SOUND को DOWNLOAD करें।
- उसके बाद अपने PHONE के FILE MANAGER में जाए।
- INTERNAL STORAGE जाए।
- उसके बाद NOTIFICATION FOLDER मे जाए।
A. SAMSUNG PHONE मे
- SETTING मे जाए।
- SOUND AND VIBRATION मे जाए।
- NOTIFICATION SOUND मे जाए।
- अगर आप दोनों SIM मे इस्तेमाल करना चाहते है तो आप दोनो मैं इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले SIM 1 मे जाए।
- आपने जो NOTIFICATION SOUND DOWNLOAD किया है उसके नाम को इसमें ढूंढें और उसे SELECT करे।
ऐसे ही आप और भी अपने स्मार्ट फोनों में NOTIFICATION SOUND को सेट कर सकते हैं
Comments
Post a Comment