ANDROID 11 NEWS

ANDROID 11 का पहला LOOK आया सामने, देखे क्या है खास ?


Google ने ANDROID 11 का पहला डेवलपर प्रीव्यू निकाला है। जबकी ANDROID 11 काया प्रीव्यू गूगल के पिक्सेल स्मार्टफोन में जारी हुआ है। Android 11 की ऑफिशियल लॉन्चिंग 2020 की तीसरी तिमाही में होगी। 


ANDROID 11 के डेवलपर प्रीव्यू के कुछ फीचर्स ?


 गूगल के अनुसार पिक्सेल स्मार्ट फोनों में बताया जा रहा है कि पंचहोल स्क्रीन का भी फीचर दिया जाएगा साथ में वाटरफॉल स्क्रीन का भी सपोर्ट दिया जाएगा।इसमें 5G सपोर्ट भी रहेगा।आप ऐप को दिए जाने वाले परमिशन पर आपका कंट्रोल होगा उसे आप क्यों कब और किस चीज का एक्सेस दे रहे हैं। 
एंड्राइड 11 में स्क्रीन रिकॉर्डर का फीचर मौजूद होगा जिसे कुछ सेटिंग द्वारा चालू कर सकते हैं।इसमें FLIGHT MODE ऑन करने पर BLUETOOTH अपने आप बंद हो जाएगा। इसमें स्क्रीनशॉट लेने के विधि में भी बदलाव किया गया है। 

फिलहाल इन स्मार्ट्फ़ोन्स को मिलेगा एंड्राइड 11 का प्रीव्यू अपडेट ?


1. GOOGLE PIXEL 2
2. GOOGLE PIXEL 2 XL 
3. GOOGLE PIXEL 3 
4. GOOGLE PIXEL 3 X2 
5. GOOGLE PIXEL 3A 
6. GOOGLE PIXEL 3A X2
7. GOOGLE PIXEL 4 
8. GOOGLE PIXEL 4 X2 के उपभोक्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  

Comments