वर्तमान मे अब आपको महिनो तक इंतजार करने कि आवश्यकता नही है। PAN कार्ड तुरंत बनवाने के लिए अब E-PAN सर्विश शुरु कि गई है। इसके लिये कोई फीस नही ली जाएगी और लम्बे-लम्बे फॉर्म भी नही भरनी होगी।
नई दिल्ली
PAN(पर्मणेंट अकाउंट नंबर) कार्ड के लिए अब आपको दुकानो के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है और ना ही अधिक जानकारी देनी होगी और ना ही अधिक पन्ने की आवेदन भरनी होगी। सिर्फ 6 से 7 मिनट में आपका पेन मिल जाएगा और इसके लिए कोई रुपया भी नहीं देना होगा।
E-PAN सिस्टम
इनकम टैक्स विभाग ने E-PAN हाल में ही जारी कर दिया है। अब कुछ ही मिनटों में E-PAN पाया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में ऐलान किया था कि पैन कार्ड कुछ मिनटों में ही बनाने की सुविधा शुरू की जाएगी जो अब यह सुविधा जारी हो चुकी है और अब आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
विधि
1. आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaximdiaefilling.gov.inपर जाए।
2. लेफ्ट मे ऊपर दिए हुए लिंक में एक INSTANT PAN THROUGH AADHAR NEW पर क्लिक करें।
3. नए पेज पर GET NEW PAN पर क्लिक करें।
4. अब आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें।
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
6. ओटीपी भरे और आधार डिटेल को वैलिडेट करें।
7. ईमेल आईडी को भी वैलिडेट करने का ऑप्शन होगा। इससे आप छोड़ भी सकते हैं।
8. तत्काल ई पेन जारी होगा और आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
E-PAN के फायदे
E-PAN को खोने का झंझट नहीं होगा। अगर आप इसकी कॉपी चाहते तो ₹50 में इसका लेमिनेट प्रिंट करवा सकते हैं तत्काल आवश्यकता हेतु।
Comments
Post a Comment