CORONA VIRUS
CORONA VIRUS एक ऐसा वायरस है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं निकला। यह वायरस से पूरे विश्व यानी 172 से ज्यादा देश इस वायरस से संक्रमित है। डब्ल्यूएचओ(W.H.O) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।
CORONA की उत्पत्ति
अभी तक इसका कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि इस वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। यह वायरस चाइना के वूहान शहर से प्रारंभ हुई और पूरे विश्व में फैल गई। वहां शहर में बहुत बड़ी मीट की बाजार है जिसमें तरह-तरह के मांस बेचे जाते हैं। डॉक्टरों की जांच के अनुसार इस वायरस के लक्षण चमगादर और कोबरा सांप से मिलते हैं लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि यह चमगादर और कोबरा सांप से ही इस वायरस की उत्पत्ति हुई है। इस वायरस को फैलने के उपरांत इस बाजार को चाइना के सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया।
कब तक इसकी दवा आएगी
भारतीय डॉक्टरों के अनुसार इस वायरस की वैक्सीन आने में लगभग 1 साल का समय लग सकता है। हर देश जल्द से जल्द कोशिश कर रही है कि इस VIRUS की वैक्सीन बनकर तैयार हो जाए।
अफवाह पर ध्यान ना दें
- सबसे पहली बार एक सबसे ज्यादा वायरल हो रही है की करोना वायरस 30 डिग्री सेल्सियस के बाद यह खत्म हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। यह वायरस 50 से 60 डिग्री सेल्सियस पर भी जिंदा रह सकता है।
- COVID- 19 नाम की एक दवा भी बहुत ज्यादा वायरल हो रही लेकिन इस वायरस की दवा अभी तक बनी नहीं है। कृपया ऐसी कोई दवा ना खाए जिससे आपको कोई हानि हो। डॉक्टरों की सलाह सबसे पहले ले।
- जब भी इस वायरस की दवा आएगी तो फेमस न्यूज़ चैनल जैसे आज तक, डीडी न्यूज़, एबीपी न्यूज़ आदि द्वारा इसके बारे में आपको जरूर सूचित किया जाएगा।
CORONA VIRUS के लक्षण
- COUGH (खासी)
- FEVER(बुखार)- साधारण 100-102 degree Celsius
- TIREDNESS( थकावट)
इससे कैसे बचा जाए
- कृपया अपने घर में ही रहे आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले।
- एक-दूसरे व्यक्ति से एक हाथ (1 मीटर )की दूरी पर ही रहे।
- MASK एवं HAND GLOVE का उपयोग करें।
- हमेशा हाथ को साबुन या डिटॉल लिक्विड आदि से धोते रहें।
- हरा साग सब्जी का सेवन करें। तेल वाली पदार्थों का कम-से-कम सेवन करें। अधिक तेल वाली पदार्थों का सेवन करने से आपका IMMUNO SYSTEM कमजोर हो सकता है।
- इस वायरस से आपको आपका शरीर ही बचा सकता है। अगर आपका IMMUNO SYSTEM STRONG है तो आप आराम से इस वायरस से 10से 14 दिन में ठीक हो सकते हैं।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3767454563431488"
crossorigin="anonymous"></script>
Comments
Post a Comment